Rajasthan Jamadar Bharti Syllabus 2025 हिंदी में

आज हम आपको Rajasthan Jamadar Bharti Syllabus In Hindi, Jamadar Grade-II Syllabus Pdf In Hindi, राजस्थान जमादार के सिलेबस के बारे में बताने वाले है.


Rajasthan Jamadar Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको Rajasthan Jamadar Ka Syllabus And Exam Pattern के बारे बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा –
  2. Physical Test-
  3. merit list –
  4. दस्तावेज सत्यापन –
विषयप्रश्नअंकसमयसीमा
राजस्थान का इतिहास, कला और संस्कृति और भूगोल,
भारत और राजस्थान की राजनीतिक व्यवस्था
राजस्थान की अर्थव्यवस्था
सामान्य विज्ञान,
गणित
करंट अफेयर्स
1001002 घंटे
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • राजस्थान जमादार परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा।
  • इस परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थी को 120 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • राजस्थान जमादार पेपर का हाईस्कूल स्तर का होगा।
  • Jamadar Grade-II परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नकारात्मक अंकन होगा।

Rajasthan Jamadar Bharti Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको राजस्थान जमादार एग्जाम पैटर्न के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे Jamadar Grade-II Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का Rajasthan Jamadar Bharti Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप की RSSB ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.


राजस्थान का भूगोल, इतिहास, कला और संस्कृति (50 Marks)

राजस्थान का इतिहास

  • प्रमुख सभ्यताएं एवं प्रमुख पुरातात्विक स्थल
  • प्रमुख राजवंश, शासक एवं उनकी उपलब्धियां
  • 1857 की क्रांति, किसान, जनजाति, व प्रजामण्डल आन्दोलन,
  • राजस्थान का एकीकरण
  • प्रमुख ऐतिहासिक व्यक्तित्व

राजस्थान कला और संस्कृति

  • स्थापत्य एवं चित्रकला
  • लोक संगीत, वाद्य यंत्र, नृत्य, अभिनय
  • प्रमुख धार्मिक पंथ एवं लोक देवी-देवता
  • सामाजिक जीवन, वेशभूषा, आभूषण, मेले, त्यौहार, रीति-रिवाज
  • भाषा, बोलियां एवं साहित्य
  • कला एवं सांस्कृतिक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तित्व

भारत और राजस्थान की राजनितिक व्यवस्था

  • भारतीय संविधान की प्रकृति, प्रस्तावना,
  • मौलिक अधिकार, नीति निर्देशक तत्व,
  • मौलिक कर्तव्य
    राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था (राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा, उच्च न्यायालय, RPSC, आदि)
    स्थानीय स्व-शासन एवं पंचायती राज

राजस्थान का भूगोल

  • जलवायु, मृदा, अपवाह तंत्र, झीलें, फसलें, सिंचाई परियोजनाएँ
  • खनिज एवं ऊर्जा संसाधन
  • स्थान, विस्तार, प्रशासनिक एवं भौतिक संरचना, वन संसाधन
  • वन्यजीव अभयारण्य, वन एवं वन्यजीव संरक्षण
  • पर्यटन स्थल एवं स्मारक
  • जनसंख्या
  • आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन

राजस्थान की अर्थव्यवस्था

  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था: विशेषताएं और समस्याएं
  • राज्य की आय एवं बजट की अवधारणा
  • हस्तशिल्प उद्योग, बेरोजगारी, सूखा और अकाल
  • उद्योग, कृषि, पशुपालन एवं खनिज क्षेत्र की भूमिका
  • कल्याणकारी योजनायें, अधिनियम, विकास संस्थायें, लघु उद्यम, पंचायती राज की भूमिका
Rajasthan Jamadar Bharti Syllabus

सामान्य विज्ञान (20 Marks):-

• भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
• धातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक
• प्रकाश के नियम
• आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
• मानव शरीर संरचना, अंग तंत्र
• पोषण एवं संतुलित आहार
• प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन
• पारिस्तिथिकी तंत्र एवं जैव विविधता
• सूचना प्रौद्योगिकी एवं कम्प्यूटर संबंधी ज्ञान

गणित (15 Marks)

• लघुतम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य, औसत, लाभ-हानि, प्रतिशत, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, अनुपात-समानुपात
• समय, चाल, दूरी, कार्य एवं समय
• क्षेत्रफल एवं आयतन
• आंकडों का चित्रों द्वारा निरुपण (आलेख, स्तंभ चित्र, आदि)

समसामयिकी (15 Marks)

• राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, आदि क्षेत्रों की राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रमुख समसामयिक घटनाएं
• प्रसिद्ध व्यक्तित्व
• कार्यक्रम एवं नीति

Rajasthan Jamadar Grade-II Syllabus Pdf In Hindi-

rajasthan jamadar Grade-II Syllabus 2025 In Hindi Pdf Download

यह भी पढ़े –

RSMSSB Tax Assistant Syllabus हिंदी मेंRSMSSB Tax Assistant Previous Year Paper Pdf हिंदी में
Rajasthan Police Constable Syllabus हिंदी मेंRajasthan Police Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB VDO Syllabus हिंदी मेंRSMSSB VDO Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB Patwari Syllabus हिन्दी मेRSMSSB Patwari Previous Year Paper Pdf हिन्दी मे
RSMSSB CET 12th level Syllabus हिंदी मेंRSMSSB CET 12th Level Previous Year Paper Pdf हिंदी में

Rajasthan Jamadar bharti Physical Test Syllabus-

Rajasthan Jamadar hight And Chest –

Rajasthan Jamadar Grade-II Syllabus Pdf In Hindi

Rajasthan Jamadar Race details –

Rajasthan Jamadar bharti Physical Test Syllabus

निष्कर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको Rajasthan Jamadar Exam Pattern के बारे आपको बताया है फिर आपको Rajasthan Jamadar bharti Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु .हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

Leave a Comment