UPSSSC Junior Assistant Syllabus हिंदी में

आज हम आपको UPSSSC Junior Assistant Syllabus In Hindi, UPSSSC 10+2 Junior Assistant Syllabus Pdf In Hindi, यूपी जूनियर असिस्टेंट सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको बताने वाले है.

UPSSSC Junior Assistant Exam Pattern in hindi –

अब हम आपको UPSSSC 10+2 JA ka syllabus and Exam Pattern in hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. typing test-
  3. merit list –
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
हिंदी व्याकरण एवं लेखन योग्यता3030
रीजनिंग1515
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स2020
कंप्यूटर ज्ञान और सुचना प्रोधोगिकी1515
उत्तर प्रदेश का सामान्य ज्ञान2020
कुल100100120 मिनट
  • UP junior Assistant परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं।
  • यूपीएसएससी जूनियर परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की कुल अंक 100 के लिए होंगे.
  • UPSSSC लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा की अवधि 120 मिनट की है।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक गलत प्रश्न पर 1/4 की Negative Marking होगी ।
  • इस परीक्षा पास करने के बाद का टाइपिंग टेस्ट भी होगा उसके मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी.

UPSSSC Junior Assistant Syllabus in hindi –

अब तक हमने आपको UPSSSC Junior Assistant Exam Pattern के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे यंहा पर UPSSSC Junior Assistant Syllabus in hindi के बारे में बताने वाले है.

यदि आपको यंहा पर यूपीएसएससी जूनियर असिस्टेंट क्लर्क सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में कोई संशय होतो आप UPSSSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

  • भारतीय और विश्व में महत्वपूर्ण तिथियां और लड़ाइयाँ।
  • भारत का आधुनिक इतिहास
  • भारत का संविधान।
  • भारतीय सशस्त्र बलों के बारे में जानकारी।
  • भारतीय शहर, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश।
  • संस्थान और अनुसंधान स्टेशन,
  • अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन और त्यौहार
  • भारत और विश्व।
  • भारतीय समाचार एजेंसियां ​​और दैनिक समाचार पत्र।
  • महाद्वीप और उपमहाद्वीप।
  • सौर मंडल अंतरिक्ष
  • पृथ्वी की प्रमुख चोटियाँ
  • रेगिस्तान और नदियाँ
  • झीलें और प्रसिद्ध झरने
  • भौगोलिक सबसे ऊँचा,
  • सबसे बड़ा और सबसे लंबा
  • भौगोलिक और आर्थिक शर्तें,
  • खगोलीय शर्तें,
  • कानूनी शर्तें और विविध शर्तें
  • आविष्कार और खोज।
  • पर्यावरण अध्ययन
  • धार्मिक समुदाय और प्रमुख भाषाएँ।
  • राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय अवार्ड,
  • नोबेल पुरस्कार
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस।
  • अंतरराष्ट्रीय संगठन।
  • किताबें और लेखक।
  • पौधों और जानवरों की दुनियां।
UPSSSC Junior Assistant Syllabus

हिंदी व्याकरण और लेखन –

  • सन्धि एवं सन्धि विच्छेद,
  • समास,
  • उपसर्ग, प्रत्यय।
  • तत्सम, अर्धतत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी शब्द
  • संज्ञा,
  • सर्वनाम,
  • विशेषण,
  • क्रिया,
  • अव्यय (क्रिया विशेषण, संबंधबोधक, विस्मयबोधक समुच्चयबोधक),
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • शब्द युग्मों का अर्थ भेद,
  • वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द,
  • समश्रुत भिन्नार्थक शब्द समानार्थी शब्दों का विवेक,
  • उपयुक्त शब्द चयन, संबंधवाची शब्दावली ।
  • शब्द शुद्धि ।
  • परसर्ग, लिंग, वचन, पुरुष, काल, वृत्ति, पक्ष, वाच्य।
  • वाक्य रचना,
  • वाक्य के प्रकार (सरल, संयुक्त, मिश्र),
  • वाक्य शुद्धि ।
  • विराम चिह्नों का प्रयोग ।
  • मुहावरें/लोकोक्तियां।
  • अनुवाद समतुल्य शब्द चयन,
  • वाक्यांश का अर्थ |
  • उ.प्र. की मुख्य बोलियां तथा हिन्दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियां ।
  • हिन्दी से अंग्रेजी तथा अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद |
  • हिन्दी भाषा / हिन्दी साहित्य का सामान्य ज्ञान ।
  • अपठित गद्यांश का संक्षेपण उससे संबंधित प्रश्न,
  • रेखांकित अंशों की व्याख्या एवं उसका उपयुक्त शीर्षक।
  • शासकीय, अर्द्धशासकीय, वैयक्तिक तथा व्यावसायिक संबंधित को सम्बोधित पत्र, कार्यालय आदेश,
  • अधिसूचना और परिपत्र संबंधी प्रश्न ।
  • वर्ण एवं ध्वनि विचार उच्चारण, लेखन, स्वर, व्यंजन, मात्रा – पहचान और प्रयोग, ध्वनियों का वर्गीकरण।

सामान्य बुद्धि परिक्षण – Mental ability –

  • आंकड़ा निर्वाचन
  • संख्या रैंकिंग
  • शब्दों का तार्किक क्रम
  • श्रृंखला ज्ञान
  • दिशा ज्ञान
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • बैठक व्यवस्था
  • डाटा पर्याप्तता
  • वेन आरेख
  • रक्त संबंध
  • युक्तिवाक्य
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • दिशा निर्देश
  • पहेली
  • नॉन वर्बल श्रृंखला
  • घड़ियां और कैलेंडर
  • नंबर रैंकिंग
  • Decision Making
  • कथन और तर्क
  • अंकगणितीय तर्क

कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी-

  • हार्डवेयर सॉफ्टवेयर,
  • ऑपरेटिंग सिस्टम,
  • ई-मेल, सोशल नेटवर्किंग,
  • ई-गवर्नेंस का ज्ञान,
  • डिजिटल वित्तीय उपकरण और अनुप्रयोग,
  • इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब (www)।
  • आईटी का परिचय,
  • स्प्रेडशीट,
  • भविष्य के कौशल और साइबर सुरक्षा अवलोकन,
  • कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) में वर्ड प्रोसेसिंग और तकनीकी विकास और नवाचार के तत्व
  • बिग डेटा प्रोसेसिंग, डीप लर्निंग,
  • आईटी क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों से संबंधित

उत्तर प्रदेश से संबधित सामान्य ज्ञान –

  • यूपी का इतिहास, संस्कृति, कला, वास्तुकला,
  • यूपी के त्यौहार, लोक नृत्य, साहित्य,
  • क्षेत्रीय भाषाएँ,
  • विरासत, सामाजिक रीति-रिवाज और पर्यटन,
  • भौगोलिक परिदृश्य और पर्यावरण,
  • प्राकृतिक संसाधन,
  • जलवायु,
  • मृदा पर आधारित प्रश्न,
  • वन संरक्षण
  • वन्य जीवन,
  • खान एवं खनिज,
  • उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था,
  • कृषि, उद्योग,
  • व्यवसाय एवं प्रशासन तथा समसामयिक घटनाएँ
  • उत्तर प्रदेश राज्य की उपलब्धियाँ

UPSSSC Junior Assistant Syllabus Pdf In Hindi –

upsssc junior Assistant syllabus in hindi pdf download
Page no. – 19 से
—>> UPSSSC Junior Assistant Previous Year Paper Pdf हिंदी में

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको UPSSSC Junior Assistant Exam Pattern के बारे आपको बताया है फिर आपको UPSSSC Junior Assistant Syllabus Pdf के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.