Delhi Police Constable Syllabus हिंदी में

आज हम आपको Delhi Police Constable Syllabus In Hindi, Delhi Police Constable Syllabus Pdf In Hindi, दिल्ली पुलिस का सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है.

Delhi Police Constable Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको delhi police constable Exam Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Physical Test-
  3. Merit List-
  4. दस्तावेज सत्यापन
भागविषयप्रश्नों की संख्या अधिकतम अंकसमय सीमा
भाग -A: सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स5050
भाग -B: रीजनिंग2525
भाग -C: संख्यात्मक क्षमता15 15
भाग -D: कंप्यूटर ज्ञान1010
कुल100 100 90 मिनट
  • Delhi Police Constable Paper को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है.
  • इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिए 1/4 (0.25) की नेगेटिव मार्किंग(Negative Marking) है।

Delhi Police Constable Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको Delhi Police Constable परीक्षा के पैटर्न के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे Delhi Police Constable Syllabus In Hindi के बारे में बताने वाले है.

यदि आप इस का Delhi Police Syllabus PDF में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप delhi police की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

General Awareness (सामान्य ज्ञान):-

  • भारतीय इतिहास,
  • विश्व का भूगोल,
  • विश्व संगठन,
  • भारतीय अर्थव्यवस्था,
  • भारतीय भूगोल,
  • भारतीय संस्कृति व कला,
  • भारतीय राजनीति,
  • सामान्य भौतिक विज्ञान,
  • जीव विज्ञान,
  • भारत में प्रसिद्ध स्थान,
  • प्रौद्योगिकी संस्थान,
  • सर्वश्रेष्ठ सम्मान और पुरस्कार,
  • सामान्य विज्ञान, खेल,
  • पुस्तकें और लेखक,
  • प्रसिद्ध व्यक्ति और उनकी पुस्तक,
  • महत्वपूर्ण दिन और वर्ष,
  • महत्वपूर्ण अविष्कार,
  • विविध आदि।
Delhi Police Constable Syllabus

गणित:- Delhi police Constable Math Syllabus-

  • नंबर सिस्टम,
  • दशमलव भिन्न,
  • एच सी एफ और एलसीएम,
  • सरलीकरण
  • साझेदारी,
  • साधारण ब्याज ,
  • लाभ हानि,
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • मेन्सुरेशन,
  • प्रतिशत,
  • अनुपात और समानुपात,
  • औसत,
  • समय और दूरी,
  • समय और काम,
  • उम्र पर आधरित प्रश्न,
  • ट्रेनों, नाव और धारा,
  • पाइप्स और सिस्टर्न,
  • ऊँचाई और दूरियाँ,
  • त्रिभुज,वृत्त,
  • क्षेत्रफल,
  • बहुभुज, बीजगणित,
  • डिस्काउंट पर आधारित प्रश्न,
  • श्रृंखला नियम,
  • सांख्यिकीय चार्ट,
  • टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग,
  • त्रिकोणमिति,
  • आदि।

(रीजनिंग): Delhi Police Constable Reasoning Syllabus-

  • Logical Venn diagram,
  • Puzzle test,
  • Logical sequence test,
  • Sitting arrangement,
  • Blood relations,
  • Data Sufficiency,
  • Mathematical operations,
  • Situation reaction test,
  • Numbers, Ranking & time sequence test,
  • Syllogism,
  • Coding-decoding,
  • Alphabet test,
  • Arithmetical operations,
  • Machine input,
  • Classifications.
  • Inserting the missing characters,
  • Alpha-numerical sequence puzzle,
  • Direction sense test,
  • Sequential output tracing,
  • Number series,
  • Eligibility test,
  • Analogy,
  • Assertion and reason,

Computer (कंप्यूटर):-

  • एमएस एक्सेल,
  • वर्ड प्रोसेसिंग के तत्व,
  • फंक्शन शार्ट की,
  • डॉक्यूमेंट खोलना और बंद करना,
  • संचार, स्प्रेड शीट, चैट,
  • वीडियो फॉर्मेट,
  • ई-बैंकिंग,
  • WWW, CPU, ALU
  • इनपुट-आउटपुट डिवाइस
  • इंटरनेट पर सेवाएं,
  • इंटरनेट, ई-मेल,
  • वेब ब्राउजिंग सॉफ्टवेयर,
  • URL, HTTP, FTP,
  • आदि।

Delhi Police Constable Syllabus Pdf In Hindi –

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
–>> Delhi Police Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी में
–>> Delhi Police Constable Practice set pdf

Delhi Police constable Physical Test  –

delhi police constable paper पास करने के बाद आपको Delhi Police constable Physical Test को भी क्वालीफाई करना होगा जिसके पूरी डिटेल हम आपको बताने वाले है–

Male Candidates

उम्रदौड़ 1600 मीटरलंबी छलांगउछाल
30 वर्ष तक6 मिनट14 फीट3’9″
30 से 40 वर्ष से ऊपर7 मिनट13 फीट3’6″
40 वर्ष से ऊपर8 मिनट12 फीट3’3″
hight or chest –
ऊँचाई170 cms
Height165 cms
Chest81-85 (Minimum 4 cms expansion)

Female Candidates 

उम्रदौड़ 1600 मीटरलंबी छलांगउछाल
30 वर्ष तक8 मिनट10 फीट03 फीट
30 से 40 वर्ष से ऊपर9 मिनट09 फीट2’9″
40 वर्ष से ऊपर10 मिनटों08 फीट2’6″
hight or chest –
ऊँचाई157 cms
Height155 cms
Height152 cms

निष्कर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको Delhi Police Constable Exam Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको Delhi Police Constable Syllabus In Hindi के सभी भाग के सिलेबस पीडीऍफ़ को प्रदान किया है जिसे आप आसानी से अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु .हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

2 thoughts on “Delhi Police Constable Syllabus हिंदी में”

Leave a Comment