RPSC Agriculture Officer Syllabus 2025 हिंदी में

आज हम आपको RPSC Agriculture Officer Syllabus In Hindi, RPSC assistant Agriculture Officer Syllabus Pdf In Hindi, राजस्थान सहायक कृषि अधिकारी सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में प्रदान कराने वाले है.


RPSC Agriculture Officer vacancy 2025 Overview

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 25 पदों के लिये विज्ञापन और सिलेबस जारी कर दिया है इच्छुक उमीदवार राजस्थान एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती की तैयारी करने वाले नीचे दिए गये राजस्थान एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती सिलेबस को देख सकते है –

Exam Conduct By (RPSC) Ajmer
Post NameAgriculture Officer (AO)
Total Posts25
Salary/ Pay ScaleL-14 (Grade Pay 5400/-)
Job LocationRajasthan
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in

RPSC agriculture Officer Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको RPSC agriculture Officer Ka Syllabus And Exam Pattern के बारे में आपको बताने वाले है –

  • लिखित परीक्षा –
  • Merit List
  • दस्तावेज सत्यापन –
S.NO.विषय प्रश्न संख्या अंक संख्या समय सीमा
Part-Aराजस्थान का सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स 4040
Part-bकृषि विषय का ज्ञान110110
कुल1501502.5 घंटे
  • RPSC agriculture Officer परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  • इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 150 प्रश्न होंगे जो की 150 अंक के लिए होंगे.
  • RPSC agriculture Officer परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नकारात्मक अंकन होगा।
  • इस परीक्षाके लिए न्यूनतम योग्यता अंक परीक्षा के कुल अंकों का 40% होगा।
  • agriculture Officer पेपर का स्नातक स्तर का होगा।
  • इस परीक्षा प्रत्येक प्रश्न में 1, 2, 3, 4, 5 के रूप में चिह्नित पांच विकल्प हैं।
  • इसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए एक विकल्प भरना अनिवार्य है।
  • यदि आप कोई प्रश्न हल नहीं कर रहे हैं तो आपको गोले ‘5’ को काला करना होगा।
  • यदि पाँचों वृत्तों में से किसी को भी काला नहीं किया जाता है, तो प्रश्न के अंकों का एक तिहाई (1/3) भाग काट लिया जाएगा।
  • इस प्रश्नपत्र हल करने के बाद, अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसने प्रत्येक प्रश्न के लिए एक गोले को काला किया है।
  • इसके लिए निर्धारित समय से 10 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाता है।
  • यदि कोई भी अभ्यर्थी जिसने 10% से अधिक प्रश्नों में पाँचों वृत्तों में से किसी को भी काला नहीं किया है, अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

RPSC agriculture Officer Syllabus In Hindi-

अब तक हमने आपको RPSC agriculture Officer Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे RPSC agriculture Officer Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का RPSC agriculture Officer Syllabus Pdf के बारे में अधि जानकारी के लिए आप RPSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.


Part-A राजस्थान का सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

ये इस पेपर का पहले भाग जो की सभी के कॉमन है इस भाग में आपसे राजस्थान का इतिहास कला और संस्कृती, के साथ राजस्थान के भुगोल और सामाजिक अध्यन से संबधित प्रश्न पूछे जायेंगे –

इकाई-I: राजस्थान का इतिहास, संस्कृति और विरासत –

  • राजस्थान का पूर्व और आरंभिक इतिहास।
  • राजपूतों का काल: राजस्थान के प्रमुख राजवंश और प्रमुख शासकों की उपलब्धियाँ।
  • आधुनिक राजस्थान का उदय: 19वीं शताब्दी के सामाजिक-राजनीतिक जागरण के कारक;
  • 20वीं शताब्दी के किसान और आदिवासी आंदोलन;
  • 20वीं शताब्दी का राजनीतिक संघर्ष और राजस्थान का एकीकरण।
  • राजस्थान की दृश्य कला – राजस्थान के किलों और मंदिरों की वास्तुकला;
  • राजस्थान की मूर्तिकला परंपराएँ और राजस्थान की विभिन्न चित्रकला शैलियाँ।
  • राजस्थान की प्रदर्शन कलाएँ – राजस्थान का लोक संगीत और वाद्य यंत्र; राजस्थान का लोक नृत्य और लोक नाटक।
  • राजस्थान के विभिन्न धार्मिक पंथ, संत और लोक देवता।
  • राजस्थान में विभिन्न बोलियाँ और उनका वितरण; राजस्थानी भाषा का साहित्य।
RPSC agriculture Officer Syllabus

इकाई-II: राजस्थान का भूगोल, प्राकृतिक संसाधन और सामाजिक-आर्थिक विकास –

राजस्थान का भूगोल:-
  • भौतिक विशेषताएँ- पर्वत, पठार, मैदान और रेगिस्तान;
  • प्रमुख नदियाँ और झीलें;
  • जलवायु और कृषि-जलवायु क्षेत्र;
  • प्रमुख मृदा प्रकार और वितरण;
  • प्रमुख वन प्रकार और वितरण;
  • जनसांख्यिकी विशेषताएँ;
  • मरुस्थलीकरण, सूखा और बाढ़, वनों की कटाई, पर्यावरण प्रदूषण और पारिस्थितिकी संबंधी चिंताएँ।
राजस्थान की अर्थव्यवस्था:-
  • प्रमुख खनिज- धातु और गैर-धातु;
  • ऊर्जा संसाधन- नवीकरणीय और गैर-नवीकरणीय;
  • प्रमुख कृषि आधारित उद्योग- कपड़ा, चीनी, कागज और वनस्पति तेल;
  • गरीबी और बेरोजगारी;
  • कृषि खाद्य पार्क।
इकाई-III: राजस्थान और भारत की समसामयिक घटनाएँ और मुद्दे –
  • राज्य के महत्वपूर्ण व्यक्ति, स्थान और समसामयिक घटनाएँ।
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण घटनाएँ।
  • राजस्थान में कल्याण और विकास के लिए हाल ही में शुरू की गई नई योजनाएँ और पहल।

Part-b कृषि विषय सम्बंधित का ज्ञान-

इस भाग से संबधित सारा पाठ्यक्रम हमने नीचे दी गयी ऑफिसियल सिलेबस पीडीऍफ़ में उपलब्ध कराया है जिसे डाउनलोड करके आप इसमें पार्ट – बी का सारा सिलेबस के बारे में पढ़ सकते है –

राजस्थान कृषि अधिकारी का सिलेबस का कृषि विषय सम्बंधित सिलेबस को unit- 10 में दे रखा है जिसे आप नीचे दी गयी लिंक से आप उसे चेक कर सकते है –

RPSC agriculture Officer Syllabus Pdf In Hindi-

RPSC agriculture Officer Syllabus 2025 In Hindi Pdf Download
–>> RPSC Agriculture Officer Previous Year Paper Pdf हिंदी में

यह भी पढ़े –

RPSC ASO Syllabus हिंदी मेंRPSC ASO Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RPSC RAS Pre Syllabus हिंदी मेंRAS Pre Previous Year Question Paper Pdf हिंदी में
RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus हिंदी मेंRPSC 2nd Grade Teacher Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RPSC 1st Grade School Lecturer Syllabus हिंदी मेंRPSC 1st Grade Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB 3rd Grade Teacher Syllabus हिंदी मेंRSMSSB 3rd Grade Teacher Previous Year Paper Pdf हिंदी में

निष्कर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको RPSC Agriculture Officer Exam Pattern in hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको RPSC Agriculture Officer Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु .हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.