RSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper Pdf हिंदी में

आज हम आपको इस पोस्ट में RSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper In Hindi, RSMSSB LSA Previous Year Paper Pdf In Hindi, राजस्थान लैब असिस्टेंट पुराने प्रश्न पत्र पीडीऍफ़ हिंदी में के बारे में आपको बताने वाले है.

RSMSSB Lab Assistant Paper Pattern In Hindi –

अब हम आपको RSMSSB lab assistant paper Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Objective Exam) –
  2. Paper – 1
  3. Paper – 2
  4. Merit List-
  5. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
Paperविषयकुल प्रश्नअंकसमय अवधि
Paper- 1(1) राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामान्य ज्ञान।
(2)-राजस्थान के समसामयिक मामले
(3)-विश्व और भारत का सामान्य ज्ञान शैक्षिक मनोविज्ञान
1002002 घंटे
Paper – 2विज्ञान का सेकेंडरी स्तर का ज्ञान-
(1)-जीव विज्ञान का सीनियर सेकेंडरी स्तर का ज्ञान
(2)-भौतिकी विज्ञान का सीनियर सेकेंडरी स्तर का ज्ञान
(3)-रसायन विज्ञान का सीनियर सेकेंडरी स्तर का ज्ञान
1002002 घंटे
कुल200400
  • RSMSSB Lab Assistant परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में आपसे पहले पेपर में राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामान्य ज्ञान, समसामयिक मामले विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे.
  • इस परीक्षा का दूसरा पेपर में मुख्य विषय भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • राजस्थान प्रयोगशाला सहायक परीक्षा में आपसे कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा।
  • इस परीक्षा को अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए प्रत्येक पेपर में 2 घंटे का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर आपके 0.33-1/3 अंक काट लिए जायेगे।
  • इस परीक्षा को अभ्यर्थी को कम से कम 40 % अंक लाने पर ही पास माने जायेंगे.

RSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper-

अब तक हमने आपको राजस्थान प्रयोगशाला सहायक परीक्षा के पैटर्न के बारे में आपको बताया है और आप यंहा से RSMSSB Lab Assistant Syllabus In Hindi के बारे में देख सकते हो.

यदि आपको राजस्थान प्रयोगशाला सहायक RSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप Rsmssb की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है साथ के साथ आपको इस पेपर के सिलेबस को टॉपिक वाइज अच्छे से पता होना चाहिए.

RSMSSB Lab Assistant Previous Question Paper Pdf In Hindi –

RSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper
RSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper

RSMSSB Lab Assistant 2022 question paper pdf in hindi –

yearpaperRSMSSB LSA Previous Year Paper pdf in hindianswer key
2022paper 2rsmssb Lab Assistant question Paper pdf Download in hindi answer key
2022paper 2RSMSSB lab assistant paper 2022 pdf in hindi with answer keyanswer key
2022paper 1rajasthan Lab Assistant 2022 question Paper pdf in hindi with solutionanswer key
2022paper 1RSMSSB Lab assistant previous year question paper pdf in hindianswer key

RSMSSB Lab Assistant 2018 question paper pdf in hindi

2018Rajasthan Lab Assistant 2018 Previous Year Paper Pdf In Hindianswer key

RSMSSB Lab Assistant question paper 2016 pdf in hindi

2016Rajasthan Lab Assistant 2016 old paper In Hindi Pdf download answer key
यह भी पढ़े –
Rajasthan Jamadar Bharti Syllabus 2025 हिंदी मेंRajasthan Fourth Grade Syllabus Pdf हिंदी में
RSMSSB Tax Assistant Syllabus हिंदी मेंRSMSSB Tax Assistant Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB VDO Syllabus हिंदी मेंRSMSSB VDO Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB Patwari Syllabus हिन्दी मेRSMSSB Patwari Previous Year Paper Pdf हिन्दी मे
RSMSSB CET 12th level Syllabus हिंदी मेंRSMSSB CET 12th Level Previous Year Paper Pdf हिंदी में

राजस्थान लैब असिस्टेंट परीक्षा की तयारी कैसे करे –

  • राजस्थान लैब असिस्टेंट परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा सिलेबस को पूरी जानकारी के साथ अच्छे से समझना होगा.
  • RSMSSB Lab Assistant परीक्षा की तैयारी के लिए एक समय सारणी बनाएं और उस समय सारणी के अनुसार अध्ययन करें.
  • इससे आपके अंदर आत्मविश्वास जगेगा और आपको बोर्ड परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के बारे में भी पता चल जाएगा जो आपके लिए फायदेमंद होंगे।
  • राजस्थान प्रयोगशाला सहायक परीक्षा में दो पेपर होंगे और दोनों पेपर एक दिन ही होंगे तो आपको इसकी तैयारी आपको अच्छे से पहले ही कर लेनी है.
  • जिसमे आपका पहला पेपर राजस्थान सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जायेंगे और दुसरे पेपर में आपसे विज्ञान के bio, physics and chemistry subject के प्रश्न पूछे जायेंगे.
  • अब आपको यह पेपर सोल्व करने से पहले RSMSSB Lab Assistant Syllabus को पूरा पढ़ लेना है तभी पेपर को सॉल्व करने की कोसिस करे.

निकर्ष-

इस आर्टिकल में हमने आपको RSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper Pdf के सभी Question Paper Pdf को प्रदान किया है जिसे आप आसानी से अपनी तैयारी कर सकते हो पर इनको सोल्व करने से पहले आपको इसका सिलेबस को अच्छे से पहले याद कर लेना होगा.

उसके बाद की इन सभी पेपर को सोल्व करने की कोसिस करना तभी जाकर आपको येह पता चलेगा की आपको तैयारी जो है वो कैसी है.

यदि दिए गये पेपर से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है जिनमे हमने जो हो पायेगा वो सहायता करने की कोसिस करिंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

20 thoughts on “RSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper Pdf हिंदी में”

Comments are closed.