Uttarakhand Deled Previous Year Paper Pdf हिंदी में

आज हम आपको Uttarakhand Deled Previous Year Paper In Hindi, Uttarakhand Deled Question Paper Pdf In Hindi, उत्तराखंड डी०एल०एड० के प्रश्न पत्र पीडीऍफ़ हिंदी में प्रदान कराने वाले है.

Uttarakhand Deled Paper Pattern In Hindi-

अब हम आपको Uttarakhand Deled ka syllabus or Paper Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

विषयप्रश्न संख्याअंकसमयवधि
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स5050
मानसिक योग्यता और रीजनिंग5050
गणित5050
शैक्षिक योग्यता5050
कुल200200150 मिनट
  • उत्तराखंड डी०एल०एड० परीक्षा मे वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे ।
  • UK DELED परीक्षा ऑफलाइन मोड पर पेन और पेपर पर आधारित होगी.
  • उत्तराखंड डी०एल०एड० परीक्षा मे 200 प्रश्न पूछे जायेगे जिसमे प्रत्येक प्रश्न का समान अंक का है.
  • UK Deled परीक्षा मे प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर Negative marking नहीं होगी.
  • Uttarakhand Deled exam को हल करने के लिए 150 मिनट का समय होगा।

Uttarakhand Deled Previous Year Paper –

अब तक हमने आपको Uttarakhand Deled paper Pattern के बारे में आपको बताया है और आप इस लिंक से Uttarakhand Deled Syllabus In Hindi को पूरा देख सकते है.

यदि आपको इसमें Uttarakhand Deled Previous Year Paper Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप UKDELED की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

Uttarakhand Deled Previous Year question Paper Pdf in hindi-

Uttarakhand Deled Previous Year Paper

Uttarakhand Deled 2022 question Paper Pdf in hindi

Exam year UK deled Entrance Exam Question paper in hindianswer key
2022 set – aUK deled Entrance Exam previous year paper pdf in hindianswer key
2022 set- dउत्तराखंड डी०एल०एड० के प्रश्न पत्र पीडीऍफ़ हिंदी मेंanswer key
2020Uttarakhand Deled Previous Year Paper PDF download in hindi with solutionanswer key
2017UK Deled Paper pdf download in hindi With answer keyanswer key
2015Uttarakhand Deled Previous Year question Paper Pdf in hindianswer key

यह भी पढ़े –

Uttarakhand Police SI Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंUKSSSC Personal Assistant Previous Year Paper Pdf हिंदी में
Uttarakhand Police Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंUttarakhand Police Constable Syllabus हिंदी में

उत्तराखंड डी०एल०एड० परीक्षा की तैयारी कैसे करे-

  • Uttarakhand Deled तैयारी के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा सिलेबस को पूरी जानकारी के साथ अच्छे से समझना होगा.
  • उत्तराखंड डी०एल०एड० पाठ्यक्रम के विभिन्न विषयों से पूछे गए प्रश्नों के प्रकार का आकलन करना होगा.
  • उत्तराखंड डी०एल०एड० की तैयारी के लिए एक समय सारणी बनाएं और उस समय सारणी के अनुसार अध्ययन करें.
  • जो पढ़ा है उसे रोज रिवाइज करें और हफ्ते में एक बार जो पढ़ा है उसका टेस्ट लेंकर उसे पूरा करने की कोशिश करें.
  • यदि आप किसी विषय को बार-बार पढ़ने के बाद भी समझ नहीं पाते हैं, तो उस विषय को अपनी कक्षा में अपने दोस्तों के साथ रखें और उन्हें चुनौती दें।
  • यदि आपके आस पास का माहोल पढाई के योग्य होगा तो आपका तयारी करने और अच्छा मन लगेगा इसलिए जब भी आप अपनी पढाई करे तो मोबाइल और गेम से थोड़ी सी दूरी बनाके के रखे.
  • उत्तराखंड डी०एल०एड० पिछले पांच वर्षों के प्रश्नों को नियमित रूप से हल करने का प्रयास करें जो बोर्ड परीक्षाओं में पूछे गए हैं।
  • उन विषयों/अवधारणाओं की पहचान करना जिन पर आपको अधिक पढने की आवश्यकता है अर्थात आपके कमजोर टॉपिक का पता लगाने में आसानी होगी।
  • अब आपको यंहा पर पेपर के साथ में उससे पहले Uttarakhand Deled Syllabus को अच्छे से देखे लेन तभी पेपर को सॉल्व करने की कोसिस करे.

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको Uttarakhand Deled Paper Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको Uttarakhand Deled Previous year Paper Pdf के सभी question paper pdf को प्रदान किया है जिसे आप आसानी से अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल question Paper की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई होतो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

Leave a Comment